--> Skip to main content

Posts

Showing posts with the label insurance policy

What is insurance? Types of insurance policy

दोस्तों जैसा की आप सब जानते हो | दिन -भर -दिन कितनी चोरी-चकारी ,एक्सीडेंट ,मर्डर ,जैसे क्राइम के किस्से बढ़ते   जा रहे है | साथ ही प्राकृतिक आपदा जैसे -बाढ़ , भूकंप,बिजली गिरना ,आग लगना इत्यादि  ऐसे मामलो में लोगो का कितना नुक्सान हो जाता हैं | उनकी  जिंदगी भर की कमाई दो मिनट में तबाह हो जाती है |   ऐसे मामलो से निपटने के लिए ही लिए ही बनाई गयी है  insurance policy|    " insurance  क्य होता है  insurance   कितने तरह के होते है  "  आज इस पोस्ट के जरिये हम यही जानेंगे |  what is insurance policy? and type of insurance policy ये एक लिखित एग्रीमेंट होता है | जो आपके और insurance company के बीच में होता है | एग्रीमेंट के अनुसार insurance company  हर  महीने या फिर साल में आपसे कुछ रूपये लिए जाते है | इसे insurance premium   कहते है | ये premium तब-तक लिया जाता है जब-तक आपका insurance policy का agreement ख़त्म नहीं हो जाता | तभी आपको इस policy का लाभ मिलेगा |  इस contract के अनुसार अगर आपके साथ  कोई भी दुर्घटना  होती है त