--> Skip to main content

how to increase phone battery life

  📱📱  how to increase phone battery life 📱📱

How to increase battery life of phone


New delhi: आज हम जानेगे की फ़ोन की battery life कैसे बढ़ाये (how to increase battery  life of mobile phone) !

आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में mobile phone का इस्तेमाल इतना ज्यादा हो चूका है | की लोग हमेसा mobile phone से ही चिपके रहते है|दिन -रात  सिर्फ और सिर्फ mobile का इस्तेमाल करते रहते है  |


mobile phone का इतना ज्यादा इस्तेमाल फ़ोन की बैटरी लाइफ पर भी काफी असर डालता है | फ़ोन की वर्किंग capacity धीरे -धीरे  काम होने लगती है | अगर  बैटरी लाइफ कम हो जाए तो फ़ोन की वॉकिंग कैपेसिटी भी कम  हो जाती है इसी कारण लोग फ़ोन को हमेसा चार्ज में ही लगा के रखते है | जिसके कारण  इसकी कार्य करने की कैपेसिटी और भी कम होने लगती है 

(mobile phone की battery कम  होने के कुछ कारण  ये है )
1 . लगातार फ़ोन को इस्तेमाल करना | 
2 . फ़ोन की brightness को फुल करके रखना | 
3 . फ़ोन को बार -बार चार्ज करना | 
4 . फ़ोन को किसी लोकल charger से  charge करना  |
5 . ज्यादा बैटरी का इस्तेमाल करने वाले apps  का इस्तेमाल करना | 
6. फ़ोन को रात भर चार्ज पर लगा के छोड़ देना | 
Solution of battery draining of phone
7. charging  के दौरान फ़ोन का इस्तेमाल करना | 
8. कम बैटरी होने पर भी फ़ोन में high resolution game ,video को देखना | 

इन्ही दिए हुए कुछ कारणों को वजह से हमारे मोबाइल फ़ोन की  बैटरी की वर्किंग कैपेसिटी कम हो जाती है | 


👉👉अगर आपको अपने फ़ोन की battery life को अच्छा करना हो तो नीचे दिए हुए steps को follow करे | 👈👈



1.फ़ोन को सिर्फ -सिर्फ फ़ोन के charger से ही charge करे | 
2. फ़ोन को बार -बार charge  न करे एक बार में फुल charge  करके उसका पूरे दिन इस्तेमाल करे | 
3. फ़ोन को कभी रात में charge  पर न छोड़े | 
4. फ़ोन की brightness को कम करके इस्तेमाल करे | 
5. फ़ोन में slide wallpaper का इस्तेमाल न करे | कोई simple सी theme इस्तेमाल करे \
6. फ़ोन के बैकअप में कोई भी app को चलता न छोड़े | 
7. फ़ोन को charge करे तो फ़ोन का कवर निकाल कर करे | 
8. फ़ोन को हफ्ते में एक बार पूरा discharge करके छोड  दे | 
9. फ़ोन में resolution कम करके video ,game,को चलाये \
10. फ़ोन का battery saver mode on करके रखे | 

ऊपर दी गयी tips से आप अपने फ़ोन की बैटरी लाइफ को बढ़ा सकते है | साथ ही उसका ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल भी कर सकते है 

                            🌝🌝🌝🌝धन्यवाद  🌝🌝🌝🌝



























Comments

popular post

how to make money online top 5 tips in hindi

 how to make money online top 5 tips in hindi नई दिल्ली :आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में हर कोई यही चाहता है की उसे ऐसा काम मिल जाये जिसे वो अपने घर पर बैठ कर  करे सके और एक अच्छा खासा income का source बना सके | वैसे भी धीरे - धीरे employment ख़त्म होती जा रही है | क्योकि ज़्यदा तर काम बड़ी company me robotic हो गया है | क्योकि robots इंसानो से ज्यादा और बेहतर काम करके देता है और उन पर साल भर में आने वाला खर्च भी इंसानो को मुकाबले कम आता है | लोग internet par online earn money and how to earn from internet,how to make money from home  जिस तरह देश technology and science की फील्ड में आगे बढ़ता जा रहा है उसी के साथ साथ employment का भी खतरा बढ़ता जा रहा है यह खतरा सिर्फ industry तक ही सिमित नहीं है इसका असर आने वाले कुछ टाइम में हर जगह देखने को मिल सकता है |  आज भारत की ये condition है की 75 % की आबादी बेरोजगार घूम रही है इन सबके पास degree तो है पर करने को काम नहीं  इसी कारण हमारे देश का युवा पीढ़ी का future खतरे में आता जा रहा है | लोग काफी पैसा लगा कर degree तो हासिल कर लेते है पर